Hindi, asked by Isha8112, 11 months ago

Apne mitra ko patra likhkar badhai do in hindi

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

प्रिय विशाल

‌ आशा करता हूं कि तुम ठीक-ठाक होंगे । और तुम्हारी पढ़ाई ठीक-ठाक चल रही होगी । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि दरअसल मुझे कुछ दिनों पहले तुम्हारे बारे में कुछ जानकारी मिली जिसमें की तुम जिला स्तरीय परीक्षा में अव्वल आए हो । मुझे यह जानकारी सुनकर बहुत बहुत खुशी हुई । तुम्हारे दृढ़ संकल्प और मेहनत ने रंग दिखा दिया।

हम सब तुम पर बहुत गर्व करते हैं। यही मेहनत तुम आगे भी बरकरार रखना । हम सबका तुमसे यही उम्मीद है । अब मैं तुमसे मिलने की इच्छा रखता हूं ।‌ और मैं कुछ दिनों बाद तुम्हारे यहां तुमसे मिलने आ रहा हूं । ताकि हम इस खुशी का इजहार और अच्छे तरीके से कर सकें । तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं । शेष बातें हमारे मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

Similar questions