Apne Mitra ko Patra likhkar bataiye ki aapane Pratiyogita Mein Pratham Sthan prapt Kiya Hai
Answers
Answered by
4
परीक्षा भवन
क ख ग
दिनांक 26-01-2020
प्रिय मित्र राघव
मैं यहाँ पर कुशल मंगल हूँ आशा करता हूँ कि तुम भी अपने स्थान पर कुशलता से होंगे | पिछले महीने तुम्हारा पत्र मिला परन्तु मैं तुम्हे पत्र का जवाब जल्दी नहीं भेज सका क्यूंकि उस समय मेरे स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता हो रही थी | मैने भी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था | मैंने दौड़ मे भाग लिया था और प्रथम स्थान प्राप्त किया है | मुझे हमारे राज्य के मुख्यमंत्री नें एक स्वर्ण पदक और एक हज़ार रूपए इनाम के रूप में दिए | मैं बहुत खुश हूँ | शेष मिलने पर |अपने माता–पिता को मेरी तरफ से चरण स्पर्श कहना |
तुम्हारा मित्र
आरिन्दम
Similar questions