Apne Mitra ko Patra likhkar bataye ki Mahanagari jeevan sukh bhi hai aur dukhad bhi hai
Answers
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय ज्योति ,
हेल्लो ज्योति आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। हम सब भी यहाँ ठीक है | जब से हम शिमला से दिल्ली में शिफ्ट हुए है | कहते है महानगर में रहने के सुख तो बहुत है लेकिन उसके साथ दुःख भी बहुत है | महानगर में सारी सुविधाएँ आसानी से मिल जाती है | जैसे हम बाते करें , शिक्षा की , अस्पताल , नौकरी आदि सब आसानी से मिल जाता है | दुःख की बात यह है की यहाँ किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है किसी को किसी से कोई मतलब नहीं है | यहाँ पर बहुत प्रदूषण की समस्या है | हम लोगों बहार मुहँ में मास्क लगा कर बहार जाना पड़ता है | बहुत भीड़ है यहाँ पर | प्रदूषण के कारण बहुत सारी बीमारियों का खतरा रहता है | कभी-कभी मेरा मन उदास होता है यहाँ रहना मुश्किल है , लेकिन जब बात आती है जरूरतों की होती है तब अच्छा लगता है | तुम आना हमारे पास बहुत बाते करेंगे |
अपना ध्यान रखना |
तुम्हरी सहेली,
रिया |