Hindi, asked by garima2814, 2 months ago

Apne mitra ko patra likhkar garmi ki chutti apne saath bitane ka nimantran dijiye​

Answers

Answered by gauritomar706
0

हेलो मेरी प्यारी मित्र रोशनी कैसी हो तुम उम्मीद करती हूं तुम बहुत ही अच्छी होगी और तुम्हारे माता-पिता अंकल और आंटी जी उम्मीद करती हूं वह दोनों भी बहुत अच्छे होंगे और तुम्हारे छोटा भाई ऋषभ उम्मीद करती हूं वह भी बहुत ही अच्छा होगा उधम तो वो अभी भी बहुत करता होगा पर सुनो अब तो गर्मियों की छुट्टी आ गई है पिछली साल तुम्हें याद है हम दोनों ने मिलकर पक्षियों को दाना दिया था हम दोनों शिमला गए थे और साथ ही साथ हम दोनों नैनीताल में घूमने गए थे और साथ ही साथ तुम्हारे माता-पिता ने भी हमें आकर बहुत ही प्यार दिया था था और और मैं चाहती हूं इस बार भी हम उतने ही मज़े करें तो तुम इस गर्मियों में भी हमें हमारे साथ मिलकर खूब सारी मस्ती करो क्या तुम अपने पिताजी से कहकर इस गर्मियों की छुट्टियों में भी आने की कृपा करोगी तुम्हारी प्यारी दोस्त सीमा

Similar questions