Hindi, asked by SoumyaDutta6049, 11 months ago

Apne Mitra ko Uske janamdin par Badhai Patra likho

Answers

Answered by Anonymous
20

प्रिय Slappy

हमारे यहां सब कुशल मंगल है । आशा करता हूं तुम्हारे यहां भी सब कुशल मंगल होगा और तुम ठीक-ठाक होंगे । परसों तुम्हारा जन्मदिन है और मेरा या चिट्ठी लिखने का भी कारण तुम्हारा जन्मदिन ही है । मैं तुम्हारे जन्मदिन पर जरूर आऊंगा लेकिन उससे पहले मैं तुम्हें या बधाई पत्र भेजकर बधाई देना चाहूंगा। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं । तुम हमेशा खुश रहो और लंबी आयु प्राप्त करो ‌‌। मैं तुम्हारे लिए ईश्वर से प्रार्थना करूंगा । मैं तुम्हें फिर से सूचित कर रहा हूं कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर आ रहा हूं । ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

R . L . Stine

________________

Hope it's help you

Hope it's help you Thanks a lot ...

Answered by KarunaAnand
7

Answer:

प्रिय मित्र ,

हमारे यहां सब कुशल मंगल है आशा करता हूं कि आपके यहां भी सब कुशल मंगल होगा l

कल आपका जन्मदिन है , और मेरा यह चिट्ठी लिखने का उद्देश्य आपका जन्म दिन ही है l

मैं आपके जन्मदिन पर जरूर आऊंगा l लेकिन उससे पहले मैं आपको बधाई पत्र भेजना चाह रहा था l आपके जन्मदिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं l

मैं आपके जन्मदिन पर जरूर आऊंगा l लेकिन उससे पहले मैं आपको बधाई पत्र भेजना चाह रहा था l आपके जन्मदिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं l आप हमेशा खुश रहो और आपकी उम्र बहुत लंबी हो l मैं आपके लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा l और मैं आपके जन्मदिन पर आ रहा हूं l

इसी के साथ आपके जन्मदिन के ढेर सारी शुभकामनाएं l

आपका प्रिय मित्र

आपका प्रिय मित्र गुड्डी

Similar questions