Hindi, asked by rjaan, 11 months ago

Apne Mitra ko uski Naukari lagne Ki Khushi Mein Badhai Patra likhiye​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

प्रिय आयुष

आशा करता हूं की तो ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । और तुम्हारे घर पर भी सब ठीक होगा । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि मैंने सुना है तुम्हारी नौकरी बैंक में लगी है । वह भी कैश काउंटर पर । मैं इसके लिए बहुत खुश हूं कि मुझे अब बैंक में कोई दिक्कत नहीं होगा पैसे निकालने में ।

अब हम आराम से पैसे निकाल पाएंगे और जमा कर पाएंगे । और तुम्हारी सैलरी भी अच्छी होगी । तुम्हें अब हम सब को पार्टी देनी चाहिए । हमें हमें तुम्हारे पार्टी का बेसब्री से इंतजार रहेगा । तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं । खूब अच्छे से अपना काम करो ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

शरद वर्मा

Similar questions