Hindi, asked by smilingprincess006, 11 months ago

Apne Mitra ko Vidyalay ke varshik Utsav per varnan karte hue letter writing
in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

प्रिय सुबोध

मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक होंगे । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि आपको मेरे स्कूल के वार्षिक उत्सव के बारे में बताना । दरअसल हमारे स्कूल में हर वर्ष वार्षिक उत्सव मनाया जाता है , जिसमें अनेक प्रकार के खेल एवं सब चीज मिलाजुला होता है । ढेर सारे खेल खेले जाते हैं । जैसे - कबड्डी , क्रिकेट , हॉकी इत्यादि । बहुत सारे नाटक एवं कार्यक्रम कराए जाते हैं । हमें खूब मजा आया । सभी बच्चे बहुत अच्छे से तैयारी करके इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं । और बहुत अच्छे से अपने अपने पात्र अदा करते हैं । खूब मस्ती के साथ सभी लोग वार्षिक उत्सव का आनंद लेते हैं । मैंने भी बाद कार्यक्रमों में भाग लिया था । शेष बातें आपसे मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नकुल

Similar questions