apne Mitra pravin suchi mein pratham sthan prapt karne ki badhai Patra likhe
Answers
अपने मित्र को प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र ?
न्यू शिमला,
सेक्टर-3,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2020
प्रिय रिया ,
हेलो रिया,आशा करती हूँ तुम ठीक होगी । सबसे पहले तो मैं प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर के उपलक्ष्य में बधाई देना चाहती हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई | तुमने आज पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया| यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है | मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। मेरी तरफ़ एक बार फिर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बधाई| अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा सहेली,
आरती|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/26526081
अपने मित्र/सहेली को जिला विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखिए।