Apne Mohalle Ki Koi Bhi Ek samasya Delhi ke mukhymantri ko Patra likhkar apni samasya vistar se samjhaye
Answers
Answered by
3
मोहल्ले की समस्या से अवगत कराते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र ऐसे लिखें
231, करोल बाग,
नई दिल्ली
14 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री,
दिल्ली
विषय: मोहल्ले में गंदगी की समस्या के संबध में
महोदय,
मैं बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस प्रदेश का निवासी हूं तथा अपने मोहल्ले के समस्या से परेशान हूं।
हमारे मोहल्ले में आए दिन सड़कों पद कूडों का ढेर लगा रहता है जिसे कोई साफ करने वाला नहीं होता है। नाला जाम होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी भी जमा हो जाता है जिससे मोहल्ले के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।
अतः आप इस समस्या का निदान करने हेतु कोई सफाई कर्मचारी नियुक्त करें जो हमारे मोहल्ले में नियमित सफाई कर सके।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव
Similar questions