Hindi, asked by rounakrounak64, 4 months ago

Apne Mohalle Mein aayojit raktdaan Shivir Vishay par Samachar Patra chhapne ke liye ek prativedan likhiye​

Answers

Answered by sarahsharma48
5

Answer:

एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद : जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से सेक्टर-12 स्थित रेड क्रॉस भवन मंे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लोक उत्थान क्लब के सहयोग से आयोजित शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। फर्स्ट एड की टे्रनिंग ले रहे युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सह सचिव सी. एम. शर्मा ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी का प्रयास है कि जिले में किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से जान न जाए। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हर महीने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रेडक्रॉस सचिव डी. आर. शर्मा, बी. बी. काथूरिया, आर. पी. हंस, एल. डी. पांडे, एम. पी. सिंह आदि लोग उपस्थित थे

Similar questions