Hindi, asked by khanatif4825, 2 months ago

Apne mohalle mein Kundan ki vyavastha hetu Nagar Nigam Adhikari ko Patra likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
0

अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र :

सेवा में ,

वरिष्ठ अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला (हिमाचल प्रदेश )

विषय : मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र

महोदय ,

       सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग में रहता हूँ| मैं आपको अपने मोहल्ले की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| हमारे मोहल्ले में कूड़ा-कर्कट सड़कों में फैला रहता है | कूड़ेदान की व्यवस्था न होने के कारण लोग सड़कों में कूड़ा फेंकते है | जिसके कारण सब जगह गंदगी फैल गई है | अतः आपसे से प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था करवाएं जाए | यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।    

                              धन्यवाद।  

भवदीय,

अजय कुमार ,

सी.पी.आर.आई कॉलोनी  

शिमला |

23-03-2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11273226

अरूण पाठक महामंत्री न्यू विकास समिति अरुण विला नशिक से रवारथय अधिकारी नगर निगम नशिक को आवाज मैं पेय जल की संबंधी पत्र लिखता है।​

Similar questions