Apne Mohalle Mein Varsha Ke Karan utpann Hui jal bharav ki samasya ki aur Dhyan dilane ke liye Nagar Palika ke Adhikari ko Patra likhe
Answers
Answer: सेवा में ,
स्वास्थ्य अधिकारी ,
ग्वालियर नगर निगम
प्रताप नगर
विषय : जलभराव की समस्या
महोदय,
हम प्रताप नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की स्वच्छता की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं । वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सड़कों के गड्ढों में पानी जमा भरा पड़ा है । सड़क के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए है । यहां की सड़क भी समतल नहीं है । परिणामस्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं । प्रतिदिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगे हैं । जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता है । आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र वर्षा के इस जल को बाहर निकालने की व्यवस्था करें ।
धन्यवाद !
प्रार्थी
प्रताप नगर के सभी निवासी
दिनांक 15 जून 2019
Explanation:
सेवा में,
नगर आयुक्त/ नगर प्रबंधक/ कार्यपालक अधिकारी
मंडावर नगर पंचायत , बिजनौर, उत्तर प्रदेश
विषय - जलभराव के संबंध में आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं विनोद जिला बिजनौर के मंडावर क्षेत्र का निवासी हूं। पिछले कई दिनों से क्षेत्र निवासी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं जिसका कारण क्षेत्र में स्थित पुराना तलाब है। अक्सर यह तालाब कई प्रकार के कूड़े कचरे से भरा होने के कारण उफान पर रहता है और इसका पानी सड़कों पर आ जाता है यह पानी बरसात के समय और ज्यादा आ जाता है जिस कारण क्षेत्र निवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है जलभराव की समस्या का सामना स्कूल जाने वाले बच्चे बूढ़े और बुजुर्ग आदि को ज्यादा करना पड़ता है सड़क पर हमेशा गिरने और फिसलने की आशंका बनी रहती है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप पुराने तालाब के कचरे की नियमित सफाई कराया करें ताकि तालाब से सड़कों पर पानी वापस नहीं आए और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।
आपकी इस कृपा के लिए सभी क्षेत्र निवासी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद!
भवदीय
मनीष कुमार
पता-
दिनांक-