Apne mohole me road aur naliyo ki samuchit safayi hetu Nagar Palika adhayeh Ko ek patr
Answers
हैदराबाद
दिनांक....
प्रेक्षक:
क,ख,ग,
अशोक नगर
हैदराबाद
सेवा में
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम कार्यालय
हैदराबाद
मान्य महोदय,
आपकी सेवा में नम्र निवेदन है की कुछ महीनों से हमारे मोहल्लों में सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है।सड़को पर कुड़ा-करकट जमा रहता है । नलों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है । उनको साफ करने की ठीक व्यवस्था नहीं है । इसलिए मच्छर खूब बढ़ गये है । कई लोग मलेरिया के शिकार बन रहे है ।इसलिए मै आपसे प्रार्थना करता हूँ की हर रोज सफाई करने की अच्छी व्यवस्था की जाए ।
धन्यवाद!
भवदीय,
xxxx ।