Hindi, asked by manaswimulmule, 9 months ago

Apne muhhale ke naliyo ke thik se safai Nahi ho rahi hai iski shikayat karte hua nagar nigam ke swastha adhikari ko patra likhiye

Answers

Answered by rajeswarilab1
0

Answer:

teak he is the answer for your question dear

Answered by anamikadixit687
1

Answer:

सेवा में

नगरपालिका अध्यक्ष

सुल्तानपुर , उत्तरप्रदेश

श्रीमान

सविनय निवेदन हैं। कि हम वार्ड नंबर 21 , हरिनगर के निवासी हैं। हम आपको अवगत कराना चाहते है। कि यहां पर 250 परिवार निवास करते है। कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक भी सफाई नालियो की नही हो सकी हैं। जिसकी वहज से नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं। और उनमें पानी का बहाव ठप्प हो चुका हैं। जिसकी वजह से पानी के बहाव ना होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म होता हैं। आजकल हमारे मोहल्ले में बीमारियों से ग्रसित होने वाले लोगो की संख्या अधिक हो गयी हैं।

साथ ही साथ हम आपको एक बात से और अवगत कराना चाहेगे। की हमारे मोहल्के में स्थायी रूप से कचरा प्रबंधन का भी प्रबन्ध किया जाए। ताकि कचरा इधर उधर सड़को में न बिखरे। जिससे कि लोगो का जो दुर्गंध से बुरा हाल रहता हैं। उन सभी से छुटकारा मिल सके। आपसे विनम्र निवेदन हैं। कि आप इन सब समस्यायों पर विशेष रूप से अवश्य ध्यान दे । ताकि इन सभी समस्याओं से हम सभी को छुटकारा मिल सके।

प्रार्थी

समस्त वार्ड वासी

वार्ड नंबर 21 हरिनगर

सुल्तानपुर

Similar questions