apne nagar ke vidyut adhikari ko bijli ki katoti ke karan hone wali pareshani ki charcha karte huye isme sudhar hetu patra likhiye.
Answers
सुरेश टंडन
नयी कॉलोनी जबलपुर
सेवा में,
विद्युत् अधिकारी
शक्ति भवन
जबलपुर
7 अप्रैल 2016
आदरणीय महोदय,
विषय: बिजली की कटौती के कारण होने वाली समस्यायें और इस परिस्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना।
अप्रैल का महीना है और सबकी गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू हो रही हैं। गर्मियों के दिनों में अधिकतर लोग अपने अपने घर के अंदर एयर कंडीशनर या कूलर चलाकर रहना पसंद करते हैं। पंखे के बिना रहना मुश्किल होता है। दोपहर को लोग घर से बाहर नहीं निकलते क्योंकि तेज़ धूप के कारण वे बीमार हो जाते हैं।
ऐसे समय में यदि पॉवर हाउस वाले हमारे इलाके की बिजली कट करते हैं तो घर के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है। लोग गर्मी के कारण बेचैन हो जाते हैं। रसोई घर में खाना बनाने वाली महिलाएं परेशान हो जाती हैं। बच्चे शोर मचाने लगते हैं। गर्मी में बिजली के बिना रात बिताना कठिन हो जाता है।
इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप हमारी परेशानी हल करने में मदद करें और गर्मियों के दिनों में बिजली की कटौती न करें। इस सहायता के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपकी सेवा में
सुरेश टंडन
बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए अधिकारी को पत्र।
Explanation:
एफ 9 ,
एफ ब्लॉक,
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली - 110098,
विषय: बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए अधिकारी को पत्र।
सेवा में,
श्री मान विद्युत अधिकारी जी,
दिल्ली विद्युत विभाग,
महोदय जी,
इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र एफ ब्लॉक जवलापुरी की तरफ आकर्षित करना चाहती हूँ। हमारे क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है पहले कटौती एक निश्चित समय पर होती थी। जिस वजह से हमें अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता था लेकिन अब अनियमित समय पर बिजली कटौती से बच्चे विद्यालय का काम नहीं कर पाते और महिलाएं ठीक प्रकार से खाना नहीं बना पाती है । इससे सभी को बहुत असुविधा हो रही है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया इस समस्या का समाधान निकालें और हम लोगों को थोड़ी राहत दे।
धन्यवाद।
रुचिका
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246