Apne Naye Sal ke pahle din ki shuruaat Kaise ki Apne Anubhav ke Aadhar par diary lekhan Kijiye in Hindi
Answers
Answered by
0
मैंने अपने नए साल के पहले दिन की शुरुआत बहुत अच्छे से की |
मैंने नए साल का पहले दिन अपने बचपन के दोस्तों के साथ बताया और मुझे यह अनुभव हुआ साल कितने भी नए आ जाए दोस्ती का रिश्ता हमेशा पुराना रहता है और बहुत से लोगों के साथ हमेशा साथ रहता है| मैं यह सिखा है , की हमें हमेशा खुश और सब के साथ मिल कर रहना चाहिए |
हमें जीवन एक बार मिलता है और हमें अपना समय अच्छे कामों में निकालना चाहिए , मुझे ऐसा महसूस होता है | हमें हमेशा सब की मदद करनी चाहिए | सब के साथ प्रेम से बात करनी चाहिए | मैंने तो सोच लिया है मैंने हमेशा खुश रहूँगी और साथ सब की मदद भी करूंगी |
Similar questions