History, asked by adeptbharti, 9 months ago

apne niwas chetr ke nikat kisi slum ka savekhan kijiye thatha uske jal mal nikasi vavastha kasardke aur sondary ki prachin haddpa se tulne kijiye

Answers

Answered by rohitsharma2k613
2

Answer:

नगर परिषद के वार्ड-एक में समस्याओं की भरमार है। सबसे बड़ी समस्या यहां बरसात के पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध न होना है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। बरसाती मौसम में फ्रेंड्स कॉलोनी जलमग्न हो जाती हैं। घरों में लगभग दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है। हर साल लोगों को लाखों रुपयों की संपत्ति का नुकसान झेलने को मजबूर होना पड़ता है।

हैरत की बात है कि लंबे समय से क्षेत्र में लोगों की इस समस्या का स्थायी हल कोई नहीं निकाला जा सका है। व्यस्थाएं बनती हैं पर सिरे नहीं चढ़ पातीं। हालांकि नगर परिषद ने वार्ड में कई जगह पेवर लगाकर रास्ते की समस्या को हल किया है जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। हालांकि बरसात में पानी की उचित निकासी न होने के कारण लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश का पानी घरों में न आए, इसके लिए कई लोगों ने तो घरों के मुख्य गेट पर ईंटों की दीवारें लगाकर देसी जुगाड़ कर रखा है। बारिश होने पर नालों का गंदा पानी खेतों और घरों में घुस जाता है। इससे लोगों की दीवारें भी साल भर सीलन से भरी रहती हैं। जल निकासी की समस्या हल न होने से वार्ड के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष है। बरसात का यही पानी आगे तहसील परिसर तक जा पहुंचता है।

शाम ढलते ही शुरू हो जाता है नशा कारोबार

वार्ड-एक के व्यक्ति ने बताया कि शाम ढलते ही गलियों में नशा माफिया सक्रिय हो जाता है। नशा माफिया से जुड़े हुए कुछ लोग शाम के समय वार्ड में नशे का अवैध करोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड में शाम के समय पंजाब और चंडीगढ़ से कई निजी गाड़ियों में नशे की खेप पहुंचती है।

वार्ड नंबर एक निवासी रविंद्र नाथ पाठक का कहना है कि वार्ड में जल निकासी की बड़ी समस्या है। बरसात के दिनों में भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण करके बरसात के पानी की सही निकासी की जाए।

तिलक राज परमार का कहना है कि वार्ड में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड में रात के समय पुलिस की गश्त न होने के कारण शातिर वार्ड के कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। परमार ने बताया कि शाम के समय बिना नंबर के कई बाइक सवार घूमते हैं।

शाम कुमार जोशी का कहना है कि वार्ड में पानी की उचित निकासी न होने से बारिश का पानी रिहायशी क्षेत्र में घुसता है। जिससे भारी नुकसान झेलना पड़ता है। पानी की समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाया गया लेकिन आज तक समस्या हल नहीं हुई।

सूरज डढ़वाल का कहना है कि हजारों रुपये का टैक्स देने पर भी वार्ड की गलियां खस्ताहाल हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड में बच्चों को खेलने के लिए कोई पार्क नहीं बनाया गया है। उनकी गली में सड़क पक्की नहीं है। दससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत में पेश आती है।

नगर परिषद अध्यक्ष बाबा अमरजोत बेदी का कहना है कि वार्ड-एक में जल निकासी न होने की समस्या प्रशासन के समक्ष उठाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या हल की जाएगी। बेदी ने कहा कि ऊना-अंब रोड से फ्रेंड्स कॉलोनी के रास्ते को पक्का करने और पुली के निर्माण लिए नवंबर माह में साढे़ 12 लाख रुपये का टेंडर किया था। लोनिवि के अधिकारियों और ठेकेदार की सुस्त कार्य प्रणाली से रास्ते का निर्माण कार्य अधर में लटका है। पार्क की समस्या को लेकर नप अध्यक्ष ने कहा कि ऊना में यदि भूमि की व्यवस्था होती है तो वह एक साल में पार्क बना देंगे।

Explanation:

Similar questions