Hindi, asked by riddhi0823, 1 year ago

Apne Parisar Mein Laawaris janvaro ki badhti sankhya AP Unse hone wali pareshani ke bare mein sambandhit Adhikari ko Patra likhkar Suchna dijiye​

Answers

Answered by shailajavyas
51

Answer:

सेवा में ,

नगर निगम अधिकारी  

नगर निगम ,

गोमती नगर लखनऊ  

मान्यवर  

                            सविनय निवेदन है कि हमारे परिसर में लावारिस जानवरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं | इससे नगर वासियों को आवागमन में तथा अन्य कई परेशानियां उठानी पड़ रही है | यह लावारिस मवेशी कई बार पास के घरों में पहुंच जाते है । तथा छोटे बच्चों और महिलागण इनके अप्रत्याशित व्यवहार से काफी भयभीत हो जाते है  I इनमें अधिकतर स्वान (कुत्तें)तथा शूकर (सूअर)होते है ।  

                                                  कई बार यह छोटे बच्चों को काट भी देते हैं जिससे बच्चे घबराए - से रहते हैं तथा शूकर कीचड़ से सने रहते है और हमारी गली तथा नगर की सामने की रोड पर यह काफी गंदगी भी कर देते हैं जिससे मच्छर तथा मक्खियों का जमघट बढ़ने लगा है | इन मवेशियों के उच्छिष्ट से दुर्गन्ध फैलती है जिससे श्वास लेना दूभर हो जाता है | मच्छरों और मक्खियों के जमघट से मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने का भी डर बना रहता है | आपसे निवेदन है कि कृपया शीघ्रातिशीघ्र संबंधित अधिकारी को इन लावारिस मवेशियों को हटाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान करें ।

प्रार्थी  

संजय वर्मा

Answered by patilhemlata89
14

Answer:सेवा में ,

नगर निगम अधिकारी

नगर निगम ,

गोमती नगर लखनऊ

मान्यवर

सविनय निवेदन है कि हमारे परिसर में लावारिस जानवरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं | इससे नगर वासियों को आवागमन में तथा अन्य कई परेशानियां उठानी पड़ रही है | यह लावारिस मवेशी कई बार पास के घरों में पहुंच जाते है । तथा छोटे बच्चों और महिलागण इनके अप्रत्याशित व्यवहार से काफी भयभीत हो जाते है I इनमें अधिकतर स्वान (कुत्तें)तथा शूकर (सूअर)होते है ।

कई बार यह छोटे बच्चों को काट भी देते हैं जिससे बच्चे घबराए - से रहते हैं तथा शूकर कीचड़ से सने रहते है और हमारी गली तथा नगर की सामने की रोड पर यह काफी गंदगी भी कर देते हैं जिससे मच्छर तथा मक्खियों का जमघट बढ़ने लगा है | इन मवेशियों के उच्छिष्ट से दुर्गन्ध फैलती है जिससे श्वास लेना दूभर हो जाता है | मच्छरों और मक्खियों के जमघट से मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने का भी डर बना रहता है | आपसे निवेदन है कि कृपया शीघ्रातिशीघ्र संबंधित अधिकारी को इन लावारिस मवेशियों को हटाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान करें ।

प्रार्थी

संजय वर्मा

Explanation:sorry i needed points

Similar questions