Apne pasandida janvar or likhiye
Answers
Answer:
Here is your answer dear and please mark me as the brainliest....
Explanation:
बिल्ली बहुत ही प्यारा और पालतू जानवर है यह इंसानों के साथ घुल मिलकर जीवन जीना पसंद करती है. बिल्ली आमतौर पर सभी प्रांतों में पाई जाती है और इसको घर में पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है जिस घर में यह रहती है उस घर में चूहे नहीं रह पाते है.
बिल्ली को आराम करना बहुत पसंद होता है वह ज्यादातर सुस्ताती रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह आलसी है इसका शरीर बहुत लचीला और स्फूर्ति से भरा होता है. यूरोप और उत्तरी अमेरिका में बिल्लियों को बहुत अधिक मात्रा में पालतू रूप में पाया जाता है.
बिल्ली की शारीरिक संरचना –
बिल्ली का शरीर छोटे-छोटे रेशमी बालों से गिरा हुआ होता है यह देखने में छोटे बाघ का स्वरूप दिखाई देती है. बिल्ली के शरीर की मांसपेशियां बहुत लचीली होती है जिसके कारण यह लंबी छलांग लगा पाती है और ऊंचाई से गिरने पर भी इसे चोट नहीं आती है.
बिल्ली के चार पैर होते है और इस के पंजों में नुकीले नाखूनों होते हैं जिसकी सहायता से इसकी पकड़ मजबूत होती है और यह चूहों का शिकार कर पाती है.
इसके पैर नीचे से गद्दार होते हैं जिससे यह जब भी शिकार करने जाती है तो इसके पैरों की आवाज नहीं आती है. यह सफेद, भूरे, काले रंगो में पाई जाती है.
इसकी दो चमकीली आंखें होती हैं जिसकी सहायता से यह अंधेरी में भी साफ देख पाती है इसकी आंखों का रंग हरा, नीला, भूरा, पीला, काला हो सकता है.
इसके एक नाक और दो कान होता है जिसकी सहायता से इसके सुनने और सूंघने की शक्ति बहुत प्रखर होती है.
बिल्ली के एक लंबी पूछ होती है जिससे उसको उछलते समय बैलेंस बनाने में मदद मिलती है.
बिल्ली के बच्चे के मुंह में 26 दांत होते है जबकि एक वयस्क बिल्ली के मुंह में 30 दांत होते है. एक वयस्क बिल्ली का वजन 5 से 8 किलो का होता है. यह एक बार में 1 से लेकर 10 बच्चों को जन्म दे सकती है.
बिल्ली की जीवन शैली –
बिल्ली की जीवन शैली अन्य जीव जंतुओं की तरह सामान्य होती है लेकिन बिल्ली को पालतू रूप में पाला जाता है इसलिए पालतू बिल्ली का स्वभाव अच्छा होता है वह इंसानों के हाव भाव को समझने लग जाती है. लेकिन जंगली Cat का स्वभाव थोड़ा गुस्सैल किस्म का होता है
वह इंसानों के साथ घुलना मिलना पसंद नहीं करती है बिल्ली बाघ की तरह ही दबे पांव छुपकर शिकार करती है. यह म्याऊं म्याऊं की आवाज निकाल कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती है.
जब भी बिल्ली खुश होती है तो वह अपनी पूछ को हिला कर इसकी प्रतिक्रिया देती है. बिल्लियों को सुस्ताना बहुत पसंद होता है इसलिए यह 1 दिन में 8 से 10 घंटे तक सोती है.
बिल्ली को मांस, मछली, चूहे, चिड़िया, कबूतर, दूध और रोटी खाना बहुत अधिक पसंद होता है. यह दिन भर इधर-उधर उछल कूद करती रहती है और अपने भोजन की तलाश में घूमती रहती है.
बिल्ली की प्रजातियां –
बिल्ली की पूरे विश्व में लगभग 36 प्रजातियां पाई जाती है, शेर, बाघ, जगुआर और तेंदुआ भी बिल्ली की प्रजाति ही है. दिल्ली की कुछ प्रजातियों के नाम इस प्रकार है – प्रोफेलिस औरता, फेलिस निग्रिप्स, कैरकल,कैटोपुमा टेमिन्की, ऑरेइलुरस जैकबिता इत्यादि है.