Hindi, asked by iganaie2798, 1 year ago

apne pita ko paise bhejne ke liye patra

Answers

Answered by sagar242
112
पिताजी को पैसे भेजने के लिए पत्र

मीरा मॉडल स्कूल छात्रावास,
बी – 2ए जनकपुरी,
दिनांकः 29, 6, 2017

पूज्य पिताजी,

सादर चरण स्पर्श।

आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मैंने द्वितीय सैमिस्टर (सत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे अगले सत्र में छात्रवृति भी अवश्य मिलेगी।

परन्तु इस समय मुझे आठ सौ रूपये की आवश्यकता आ पड़ी है। छुट्टियों में हम सब छात्रों ने मिलकर शिमला जाने का कार्यक्रम बनाया है। मेरा नाम भी भ्रमणार्थियों  की सूची में शामिल है। इसलिए आप कृपया शीघ्र ही आठ सौ रूपये भिजवा दें।

आशा है आप अपना स्नेह बनाएं रखेंगे। माता जी को नमस्ते और रीतू को प्यार।

आपका प्रिय पुत्र,
रोहित


Answered by Priatouri
51

RZ 65/4

वैदिक पब्लिक विद्यालय  

राजौरी गार्डन  

नई दिल्ली - 110005

22.10.2019

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां छात्रावास में कुशल मंगल हूँ I आशा करती हूँ कि आप भी वहां कुशल होंगे I जैसे कि आप परिचित हैं यह समय हमारे नए सत्र के शुरू होने का समय है तो हमें परीक्षा के लिए फीस भी भरनी पड़ेगी I मुझे याद है कि आपने मुझे फीस के पूरे पैसे दिए थे किंतु उसमें से मुझे कुछ आवश्यक सामान खरीदने पड़ गए जिस वजह से जिस वजह से मैंने फीस के पैसों में से कुछ रुपए खर्च कर लिए I

अब मेरे फीस के पैसों में पैसों में कुछ ₹500 कम पड़ रहे हैं I इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि कृपया करके मुझे ₹500 भेज दीजिए ताकि मैं अपने नए सत्र की फीस भरकर अपनी आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी कर सकूं I मैं आपको यकीन दिलाती हूँ कि मैं इस बार भी अच्छे अंको से कक्षा उत्तरीण करूंगी I आशा करती हूँ आप मुझ पर विश्वास करेंगे और मुझे ₹500 भेज देंगे I

माता जी को मेरा नमस्कार देना I

आपकी बेटी I

रिया

Similar questions