Apne pradhanacharya Ko Patra likhkar pustakalaya Mein Hindi kahaniyan aur Kavita ki Adhik pustakon ke liye Agra kijiye
Answers
अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर पुस्तकालय में हिंदी कहानियां और कविता की अधिक से अधिक पुस्तकों का आग्रह कीजिए।
दिनाँक : 1 मार्च 2022
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
हिलग्रोव पब्लिक स्कूल,
शिमला (हिमाचल प्रदेश)
विषय : पुस्तकालय में कहानी एवं कविता की अधिक से अधिक पुस्तकों की मांग
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,
प्रार्थी राजेश कुमार, 10-ब का छात्र है। प्रार्थी और कक्षा के अन्य सभी छात्रों की ओर आपसे अनुरोध है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में कहानी एवं कविताओं की पुस्तकें बेहद कम संख्या में है। हम जब हम छात्र पुस्तकालय में जाते हैं तो अच्छी-अच्छी रोचक मनोरंजक कहानियां, कविताओं की पुस्तकें ढूंढने पर बड़ी मुश्किल से प्राप्त होती हैं। मेरा हम सभी छात्रों से अनुरोध है कि पुस्तकालय में अधिक से अधिक प्रेरणादायक शिक्षाप्रद कहानियां और कविताओं की पुस्तकों की व्यवस्था करवाने की कृपा करें। ताकि हम सभी छात्र उसका लाभ उठा सकें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
अंकित ठाकुर एवं अन्य छात्र,
कक्षा - 10-ब,
हिलग्रोव पब्लिक स्कूल,
शिमला (हिमाचल प्रदेश)