Hindi, asked by wwwbhumikabhukar, 10 months ago

Apne Pradhanacharye ko apni class me smart board lagane ke liye Patra likhe


Answers

Answered by bhatiamona
36

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय : कक्षा में स्मार्ट बोर्ड  के लिए प्रधानाचार्य को पत्र  

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपसे कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड  शुरू करने के लिए अनुरोध करना चाहता हूँ | स्मार्ट बोर्ड  की सहायता  इसे हम से एक या एक से अधिक लैपटॉप, पीसी, टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जोड़ा जा सकता  है। मदद से हम बड़ी आराम से पढ़ सकते है । स्मार्ट बोर्ड  बहुत ही प्रभावित होते है क्योंकि  इसमें हम को पाठ चित्र के साथ पढ़ाया जाता है । आशा करता हूँ आप मेरे इस सुझाव पर ध्यान देंगे | आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

रोहित दसवीं (बी) |

Answered by Anonymous
12

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक

डीएवी पब्लिक दिल्ली स्कूल

दिनांक :- 14-07-19

द्वारा - वर्ग शिक्षक

विषय - कक्षा में स्मार्ट बोर्ड लगाने हेतु

महाशय ,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (अ) का छात्र हूँ । मैं आपसे कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड  शुरू करने के लिए अनुरोध करना चाहता हूँ | स्मार्ट बोर्ड  की सहायता  इसे हम से एक या एक से अधिक लैपटॉप, पीसी, सेल फोन , टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जोड़ा जा सकता  है। इसके मदद से हम बड़ी आराम से पढ़ सकते है । स्मार्ट बोर्ड  बहुत ही प्रभावित होते है। क्योंकि  इसमें हम को पाठ चित्र के साथ पढ़ाया जाता है । और जिससे छात्रों को इसे समझने में बहुत आसानी होगी। वह बहुत जल्द ही पाठ को समझ सकेंगे।

आशा करता हूँ आप मेरे इस सुझाव पर ध्यान देंगे |

आपका आज्ञाकारी छात्र

विशु

वर्ग - दशम

क्रमांक - 4

खंड -अ

दिनांक- 14-07-2019

Similar questions