Hindi, asked by Troll9721, 1 year ago

Apne pradhanadhyapak ke pas chhatrwas me asthan ke liye ek awedan patr

Answers

Answered by meskj
3

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

[विद्यालय का नाम]

[विद्यालय का पता]

दिनांक: .............................


विषय: छात्रावास में स्थान प्रदान करने हेतु आवेदन।


महोदय,

निवेदन पूर्वक यह कहना है कि मेरा आवास विद्यालय से काफी दूर है। प्रतिदिन विद्यालय आने एवं अपने आवास वापस लौटने के क्रम में मुझे तीन से साढ़े तीन घंटे व्यतीत करना पड़ता है जो मेरे अध्ययन एवं स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।

अतः श्रीमान से करबद्ध आग्रह है कि मेरे समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुझे छात्रावास में रहने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मै श्रीमान का आजीवन कृतज्ञ रहूँगा।

श्रीमान का विस्वासी

नाम....…................

कक्षा ...................

Similar questions