Hindi, asked by amardon60, 1 day ago

apne putra ko parishram ka mahatav batate hue patra likhiye


Answers

Answered by himab8420
1

Answer:

आशीष मल्होत्रा

नयी कॉलोनी

जबलपुर

दिनांक:

4.4.14

प्रिय अभिषेक,

आशा है तुम वहां हॉस्टल में खुश होगे और मन लगाकर पढ़ रहे होगे। पहली बार तुम घरवालों से अलग रह रहे हो, अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते हो कि जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरुरी है। दुनिया के महान व्यक्तियों की जीवनी से पता चलता है कि उन लोगों ने कितनी मेहनत करी जिससे वे बड़े नामी व्यक्ति बन सके।

परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को न भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ नहीं प्राप्त कर पाते हैं और सिर्फ अपने भाग्य को दोष देते हैं पर कर्मवीर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर लेते हैं और सफल होत हैं।

इसलिए तुम भी परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ।

सहित

तुम्हारा भाई

Explanation:

hope it's help to you

Similar questions