Hindi, asked by maheshwarideepak058, 6 months ago

Apne sahar ki Kanoon vyavastha Ki nirantar sthiti ka vivaran dete Hue usse nipatne ke liye Police Ayukt ko Patra likhiye​

Answers

Answered by Buta5146
3

Answer:

सेवा में

पुलिस आयुक्त

पूर्वी दिल्ली 11001

विषय :- विगड़ती कानून व्यवस्ता की और ध्यान दिलाते हुए उसमें सुधार हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं कृष्णा नगर कि निवासी हूं। यहां मैं 15 वर्ष से निरंतर रह रही हूं , हमें आज तक यहां आज तक किसी कानूनी व्यवस्था को लेकर कोई चिंता व विरोध नहीं था। अभी कुछ समय से यहां के क्षेत्र में , बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व घूमने लगे हैं। यह असमाजिक लोग आपस में गाली – गलौज करते , महिलाओं के साथ छेड़ – छाड़ व छीन – झपट की घटना को अंजाम देने को आतुर रहते हैं।

यह लोग बिना किसी कारण राहगीरों को रोककर उनसे मारपीट करते और सामान छीन कर फरार हो जाते। इतना ही नहीं इन लोगों ने आने – जाने वाली पटरियों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शाम होते ही यह लोग जुआ खेलते हैं और शराब पीते हैं , और अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली – गलौज करते रहते हैं। जिसके कारण शाम होते ही कोई महिला सड़क पर निर्भीक रूप से निकल भी नहीं सकती।

अतः श्रीमान से निवेदन करती हूं कि इस बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देकर यथाशीघ्र इस समस्या से हम सभी को निजात दिलाएं।

धन्यवाद

प्रार्थी

सुनीता

पता कृष्णा नगर दिल्ली

Explanation:

hope it helps you plz mark me as a brainlist and plz see my bio

Similar questions