Hindi, asked by madpagal3976, 1 year ago

Apne Saheli Ko Diwali Ki Chuttiyo Mein Apne Ghar Nimantran Karne Wala Patra Easy In Hindi

Answers

Answered by bhatiamona
43

Answer:

वाटिका हॉउस  

विकास नगर, शिमला ।

दूरभाष : 9810443685

दिनांक : 20.07.2019

प्रिय निशा,            

           हेलो निशा , तुम्हारा पत्र मिला । यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी परीक्षाएँ समाप्त हो गई  हैं । अब तो तुम्हारी शीतकाल की छुट्टियाँ शुरू  हो गई है । मेरा विद्यालय भी 20 तारीख से बंद हो रहा है । यह पत्र में तुम्हें अपने घर में आने के लिए आमंत्रित करने के लिए लिख रही हूँ | मैं तुम्हें छुट्टियों में अपने घर दीवाली मनाने  के लिए  आमंत्रित करना चाहती  हूँ । तुम्हारे आने से दीवाली मनाने में बहुत मज़ा आएगा | यहाँ आकर तुम्हारा समय बहुत अच्छा बीतेगा और मुझे भी तुमसे मिलकर हार्दिक खुशी होगी ।  हम बहुत समय से मिले भी नहीं है मिलना भी हो जाएगा | मुझे पूर्ण आशा है कि मेरा पत्र पाते ही तुम अपनी तैयारी प्रारंभ कर दोगी । यात्रा का दिन एवं तिथि तय होने पर दूरभाष द्वारा  सूचित करना ताकि मैं तुम्हें लेने आ सकूँ ।

तुम्हारी प्रिय सखी  ,

दीपिका |

Similar questions