Hindi, asked by devt2104, 1 year ago

Apne sapnon ka varnan karte hue ek chhoti si Kavita likhen

Answers

Answered by payaladhikari7
1

मैं सबसे छोटी हूं कुछ तो बनना चाहूं टीचर टीचर बलून अफसर बनो क्या मैं बनू सोचो मैं मेरी मम्मी बोले तू क्या बनेगी पहले पर तू पर मैं चाहूं मैं जहां पर हूं पर मैं कुछ अच्छा बन जाऊं

Answered by GameXpro
1

❤❤Your answer mate❤❤

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।बिन पंखो के कहकर मुझको,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।बिन पंखो के कहकर मुझको,ताने देती रहती हैं।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।बिन पंखो के कहकर मुझको,ताने देती रहती हैं।होंगे चुप ये दुनिया वाले,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।बिन पंखो के कहकर मुझको,ताने देती रहती हैं।होंगे चुप ये दुनिया वाले,ये मुझको विशवास हैं।

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।बिन पंखो के कहकर मुझको,ताने देती रहती हैं।होंगे चुप ये दुनिया वाले,ये मुझको विशवास हैं।सब मिलेगा वो सब मुझको,

❤❤Your answer mate❤❤होंगे कब सपने मेरे पूरे,मन की ये आवज हैं।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,चैन भी मेरा छीन लिया।इन सपनो ने सपने में भी,चैन से ना जीने दिया।कब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका ना आगाज हैं।सुनकर मेरे सपनो को बस,दुनिया सारी हँसती हैं।बिन पंखो के कहकर मुझको,ताने देती रहती हैं।होंगे चुप ये दुनिया वाले,ये मुझको विशवास हैं।सब मिलेगा वो सब मुझको,जिसका मुझे आगाज हैं।

Similar questions