Apne Sath Ghati Koi majedar ghatna batao 55 duty mein varnan kijiye
Answers
hiiiiiiiiiiiii............
मेरे जीवन में घटी एक मजेदार घटना।
Explanation:
एक बार हमारे कक्षा के अध्यापिका जी ने हमें अपनी प्रोजेक्ट की फाइल जमा करने के लिए कुछ दिन पहले बताया। किसी कारणवश में अपनी प्रोजेक्ट फाइल बनाने में असमर्थ रही। जिस दिन विद्यालय में अध्यापिका जी को हमें अपनी प्रोजेक्ट फाइल दिखानी थी मैं अपनी प्रोजेक्ट फाइल विद्यालय ना ले जा सकी। जब विद्या अध्यापिका जी ने हमसे हमारी प्रोजेक्ट फाइल मांगी तो मैं कुछ बोल ना सकी और मैंने अपनी सहेली की फाइल अध्यापिका जी को दिखा दी। लेकिन मैं यह भूल गए कि हम दोनों सहेलियों के बीच में जितने छात्र-छात्राएं थे वह सब विद्यालय ही नहीं आए थे। जब अध्यापिका जी ने मेरी सखी से उसकी फाइल के बारे में पूछा तो उसने भी वही फाइल दिखा दी जो मैंने दिखाई थी। अब अध्यापिका जी ने मुझे मेरी फाइल लाने के लिए कहा और जो मैंने उन्हें बताया कि मेरी फाइल नहीं बन पाई है तो उन्होंने मुझे पूरी कक्षा के सामने मुर्गी बना दिया। मैंने उनसे क्षमा मांग अपनी फाइल अगले दिन दिखाने की प्रार्थना की | मेरी इस गलती का मेरे दोस्त आज भी बहुत मजाक उड़ाते हैं।
और अधिक जानें:
प्यासा कौवा विषय पर एक कहानी लिखिए
https://brainly.in/question/10408020