apne school ke khel festival ka varnan karte hua mitr ko patr
Answers
Answer:
दिनांक :
प्रिय मित्र
स्नेह!
जैसा की तुम्हें मेरे पिछ्ले पत्र से पाता ही चल गया था की मेरे विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन था। उसी खेल दिवस की कुछ बातें बताने क लिए यह पत्र तुम्हें लिख रहा हूँ।
कल ही हमारे विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन था, जो की बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। शुरुआत हुई मुख्य अतिथी के द्वारा कहे गए कुछ शब्दों से उसके बाद सबसे पहले दौड़ का आयोजन हुआ, लड़के और लड़कियों के वर्ग की दौड़ हुई। फिर एक कबड्डी का खेल भी हुआ, जिसके बाद कुछ बच्चों द्वारा जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया गया। आखिर में मुख्य अतिथी व प्रधानाचार्य द्वारा सभी जीते गए खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिये गए।
यह था मेरे विद्यालय में आयोजित खेल दिवस, आशा करता हूँ की तुम भी अपनी कोई जानकारी जल्द ही दोगे। अंकल-आंटी को नमस्ते और छोटे भाई को बहुत सारा प्यार।
तुम्हारा प्रिय मित्र
(पत्र भेजने वाले का नाम)