Hindi, asked by shibanidash4430, 1 year ago

Apne setr ke thana adhyax ke sathhui mulakat ka vivran

Answers

Answered by AbhinavAtreus
1
महराजगंज। अभिषेक राज 
बस एक मुलाकात और आपको महराजगंज पुलिस ‘अपना’ बना लेगी। आपका सुख-दुख पूछेगी और हर संकट में साथ निभाने का वादा भी करेगी! यह सब होगा ऑपरेशन ‘मुलाकात’ से। इसकी मदद से पुलिस शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपना नेटवर्क तैयार करेगी। अभियान का मकशद साफ है, लोगों से संवाद स्थापित कर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना। इसके लिए एसपी आरपी सिंह ने बकायदा सभी चारों सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया। 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष अभियान की बकायदा मॉनीटरिंग होगी। महीने के अंत में समीक्षा भी की जाएगी। इसमें जो थाना पास होगा उसे प्रोत्साहन और बाकी को सबक भी मिलेगा।

ऑपरेशन मुलाकात में सीओ से लगायत, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और बीट आरक्षी अपना विजिटिंग कार्ड छपवाएंगे। कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर पदनाम, थाना क्षेत्र, फोन नंबर होगा। पिछले हिस्से में जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारियों के नंबर, डायल -100, 1090, ऑनलाइन शिकायत, इमरजेंसी सर्विस एप की पूरी जानकारी दी जाएगी। थाने में आने वाले मुलाकातियों को कार्ड दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में मिलने वाले लोगों को भी पुलिस अधिकारी विजिटिंग कार्ड देकर खुद से जोड़ने की पहल करेंगे। योजना के तहत एक दिन में कम से कम पांच लोगों को कार्ड देना है। पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों और डॉक्टर्स से संपर्क कर उन्हें भी विजिटिंग कार्ड देंगे। 

please mark as brainliest
Similar questions