Hindi, asked by sajambedi05, 10 months ago

apne shatre me pheli gundagardi ka varnan karte hue thanadhyaksh ko patr likhe
PLS URGENT

Answers

Answered by guruvino0115
2

Explanation:

क्षेत्रीय नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है। इसके लिए आपका पुलिस विभाग नागरिकों की सहायता करता रहा है। पिछले कुछ महीनों से अराजक तत्वों की गतिविधियाँ रुक-रुककर हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। एक नागरिक होने के नाते मेरा भी कर्त्तव्य बनता है कि मैं आपको इस क्षेत्र में होने वाली अराजक गतिविधियों से परिचित करा दूँ।

पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की चैन खींचना, लडकियों को सड़क पर छेड़ना, दुकानदारों से जबरदस्ती पैसा लेना, लोगों की अकारण पिटाई करना, सामान खरीदने के बाद पैसे न देना, साइकिल जैसी छोटी-छोटी वस्तुओं की चोरी होना, चाकू दिखाकर लोगों से उनका कीमती सामान छीन लेना, अकारण आम आदमी को धमकी देना आदि घटनाएँ प्रतिदिन घटने लगी हैं। लोग बाहर आने-जाने से कतराते हैं।

आप से अनुरोध है कि इस सन्दर्भ में उचित करवाई करके नागरिकों का सहयोग प्राप्त करें। पहले भी आपको नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है। दोपहर और रात में पुलिस गस्त तैनात कर दी जाए। आपके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से प्रत्येक नागरिक आपका कृतज्ञ रहेगा।

भवदीया,

दीपशिखा

पी 55,

लारेंस रोड।

Similar questions