Apne shetra ke pine wale Pani ki samasya hetu Nagar nigam ke swastiya adhikari ko ek prarthna Patra likhiye..
Answers
Answer:
sender's address
dinaak
उपायुक्त महोदय
नगर निगम
देहरादून
उत्तराखंड
विषय : पिने वाले पानी की आपूर्ती के विषय में.
मान्यवर
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका धयान देहरादून में पिने वाले जल की आपूर्ती के कारण होने वाली समस्याओं की ओर ले जाना चाहती हुँ. आशा करती हुँ आप इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करेंगे.
मान्यवर जैसा की आपको पता है की गर्मियों का मोसम है... और पिने वाले पानी की मांग बढ़ रही है... पर देहरादून में पेय जल नहीं आ रहा है, जिससे की नगर वासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है... नगर की महिलाओ को दूर द्रास सी पिने का पानी भर कर लाना पड़ रहा है.... ताकि वह इस भीषण गर्मी से बचा जा सके.
कई लोग तो पानी न मिलने के कारण अपने जीवन से हाथ धो बैठे है.. नगर में पानी आता तो है लेकिन असमय आ कर चला जाता है... पानी रुक रुक कर आता है.. जिसके करना पानी ढंग से नहीं मिल पता.
अंत में मैं आपसे पुनः आवेदन करती हूँ की आप इस समस्या को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उचित कायर्वाही करें..
धन्यवाद
नाम
Explanation:
so guys have a good grade gainer I am really happy for this answer... happy happy happy happy happy happy happy happy happy happy happy happy happy happy