Apne Shetra ki naliyon tatha sadkon Ki samuchit Safai na hone per Adhikari ko ek Patra lagbhag 80 se show shabdon Mein likhiye
Answers
Explanation:
I hope this will help you
क्षेत्र की नालियों तथा और सड़कों की समुचित सफाई ना होने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र l
Explanation:
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
दिल्ली नगर निगम
नई दिल्ली - 87
विषय: क्षेत्र की नालियों तथा और सड़कों की समुचित सफाई ना होने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र l
श्रीमान,
इस पत्र के जरिए हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र सैयद गांव की तरफ खींचना चाहते हैंl आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से कोई सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आया है l जिसके कारण हमारे क्षेत्र की नालियों और सड़कों पर बहुत गंदगी फैली हुई है l कहीं नालियां भरी हुई है तो कहीं सड़क पर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ हैl कूड़े कचरे की वजह से कई तरह के कीड़े मच्छर उनमें पनप रहे हैंl जिससे हमारे क्षेत्र में बीमारियां फैल सकती हैl आपसे अनुरोध है कि कृपया करके आप सफाई कर्मचारी को हमारे क्षेत्र में भेज दीजिएl आपकी अति कृपया होगीl
धन्यवाद
क्षेत्र नागरिक
राकेश कुमार l
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246