Hindi, asked by armanansari9506, 11 months ago

Apne tulsidas rachit ram charit manas se udnhut bharat ka bhartyaprem parha aj k samaj me pariwarik sohard k liye bharat jese bhaiyo ki nitant aavashyakta hai tipri kare​

Answers

Answered by coolthakursaini36
0

भरत का भ्रातृ प्रेम समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। उन्हें राज सिंहासन मिल रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने राज सिंहासन को त्याग कर अपने भाई राम से मिलने के लिए वन में चले गए कहा कि इस पर मेरे बड़े भाई राम का अधिकार है।

लेकिन आज समाज की दिशा और सोच दोनों बदल चुकी है। आज अपने स्वार्थ के लिए भाई भाई को ही धोखा दे देता है। एक दूसरे के कट्टर शत्रु बन जाते हैं।

आज परिवारिक सौहार्द के लिए भरत जैसे भाइयों की सख्त जरूरत है ताकि सभी आपस में मिलकर रहें और मुसीबत में एक दूसरे का साथ दें। आज अगर सब भाई भरत जैसे बन जाते हैं तो परिवार, समाज और राष्ट्र का कल्याण होगा।

Similar questions