Apne veghaleya mai vanshik purskar vitran smaaroh mnaane kai liye suchna putr hindi mai kaise likhe btae. ....
Answers
Answer:
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। मंत्रालय की तरफ से शनिवार को मिली सूचना के अनुसार फोटो प्रभाग फोटोग्राफी के माध्यम से हर वर्ष कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, लोक, समाज और परंपरा जैसे देश के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने तथा पेशेवर एवं शौकिया फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देता प्रदान करता है। फोटोग्राफी क्षेत्र में दिए जाने वाले तीन पुरस्कार अलग अलग श्रेणियों, आजीवन उपलब्घि, व्यावसायिक और शौकिया फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दिए जाते हैं। आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के तहत तीन लाख रुपए दिए जाते हैं।
मंत्रालय की व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की की विषय वस्तु'जीवन और जल'है। इस श्रेणी के तहत पुरस्कार में एक लाख रुपए नकद दिए जाते हैं। 'वर्ष का व्यावसायिक फोटोग्राफर' पुरस्कार के तहत 50 हजार रुपए नकद दिए जाते है जबकि तीसरी श्रेणी के लिए भी 50 हजार रुपए नकद नकद दिए जाते हैं। शौकिया फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम'भारत की सांस्कृतिक विरासत'है। अमेचर श्रेणी के तहत दिए जाने वाले पुस्कार में 75 हजार रुपए नकद दिए जाते हैं। शौकिया फोटोग्राफरों' के पुरस्कार के तहत 30 हजार रुपए के साथ पाँच विशेष उल्लेख पुरस्कार हैं। इस बारे में पीआईबी की साइट पर जानकारी दी गयी है।