apne vidhyalay mei vruksharopan saptah manaya gaya Is avsar par aayojit gatividhiyo ke bare mai batate hua pita ko patra likhiye
Answers
Answered by
10
आदरणीय पिताजी
सादर प्रणाम
आज मै पत्र लिखते हुए अति प्रसन्न हूं क्योंकि मैंने अपने विद्याल्य से प्राप्त एक पेड़ घर जाकर लगाया है ओर उसकी देखरेख का अपने से वादा किया है ओर विद्यालय में सपथ ली है. हमारे विद्यालय कल वृक्षारोपण - सपथ दिवस मनाया गया था. बहुत सी जानकरी हमे अयोजित कार्यक्रमों से मिली जिसने जीवन भर के लिए हम बच्चों का नजरिया पर्यावरण ओर वृक्षों के प्रति बदल कर रख दिया है.
सेमिनार, वाद-विवाद, चित्रकारी, रंगीलो, गुलदस्ट-सजाओ जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए. अंत में जाते वक्त हम सब बच्चों को एक - एक वृक्ष उपहार स्वरूप दिया गया. इस कार्यक्रम से हमे ये भी जानकारी हुई कि ' वनमहोत्सव ' के. एम. मुंशी द्वारा शुरू किया गया था जो प्रती वर्ष एक सप्ताह तक चलता है.
पिताजी, वृक्ष हमारे जीवन का बहुत बड़ा ओर जरूरी अधर हैं. हमें इनको हर संरक्षण देना चाहिये.
अपका /आपकी प्रिय
XXXX
सादर प्रणाम
आज मै पत्र लिखते हुए अति प्रसन्न हूं क्योंकि मैंने अपने विद्याल्य से प्राप्त एक पेड़ घर जाकर लगाया है ओर उसकी देखरेख का अपने से वादा किया है ओर विद्यालय में सपथ ली है. हमारे विद्यालय कल वृक्षारोपण - सपथ दिवस मनाया गया था. बहुत सी जानकरी हमे अयोजित कार्यक्रमों से मिली जिसने जीवन भर के लिए हम बच्चों का नजरिया पर्यावरण ओर वृक्षों के प्रति बदल कर रख दिया है.
सेमिनार, वाद-विवाद, चित्रकारी, रंगीलो, गुलदस्ट-सजाओ जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए. अंत में जाते वक्त हम सब बच्चों को एक - एक वृक्ष उपहार स्वरूप दिया गया. इस कार्यक्रम से हमे ये भी जानकारी हुई कि ' वनमहोत्सव ' के. एम. मुंशी द्वारा शुरू किया गया था जो प्रती वर्ष एक सप्ताह तक चलता है.
पिताजी, वृक्ष हमारे जीवन का बहुत बड़ा ओर जरूरी अधर हैं. हमें इनको हर संरक्षण देना चाहिये.
अपका /आपकी प्रिय
XXXX
Similar questions
Math,
8 months ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago