History, asked by vinodkumar27197, 7 months ago

Apne Vidyalay ke padhani 4 ko shauchalay ki niyukti roop Safai na hone ki suchna dete hue shikayat Patra likhe Hindi mein​

Answers

Answered by lakshaysoni01279473
2

Answer:

आपके विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था अच्छी नहीं है। पानी की टंकियाँ गंदी पड़ी हैं और टोटियाँ टूटी पड़ी हैं। विद्यालय में पानी की व्यवस्था ठीक करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।

उत्तर:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

रा०व०मा० बाल विद्यालय

मंगोलपुरी, दिल्ली

विषय-पानी की व्यवस्था ठीक करवाने के संबंध में

महोदय

विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। सारे विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है परंतु कुछ मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था अच्छी नहीं है। यहाँ छात्रों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। टंकियों की स्थिति देखकर लगता है कि इनकी सफ़ाई काफ़ी समय से नहीं की गई हैं। टोटियाँ टूटी पड़ी हैं जिनसे बहता पानी रोकने के लिए लकड़ी ढूँसी गई है। अभी फरवरी बीती ही है कि नल पर छात्रों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इससे वहाँ अक्सर धक्का-मुक्की होती रहती है।

आपसे प्रार्थना है कि छात्रों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था करवाने की कृपा करें।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

लक्ष्य सोनी

नवी-सी, अनु.-22

02 मार्च, 2021

Similar questions