Apne Vidyalay Ke pracharya Ji ko Patra likhkar Shala Ki Book bank se Pustak prapt karne Hetu Patra likhiye in Hindi.
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय – स्कूल में पुस्तक मेला लगाने के लिए अनुरोध हुए पत्र लिखिए |
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । महोदया जी मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ , आप स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन करें | पुस्तक मेले के माध्यम से हमें बहुत सारी पुस्तकों के बारे में पता चलेगा और हम अलग-अलग विषय की पुस्तकें खरीद भी सकते है | हमारी दसवीं (बी) कक्षा के सभी छात्रों का किताबों की बहुत शौकीन है | आप से विनती है आप इस बारे में सोच विचार करें | आपकी महान कृपा होगी |
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सोहन शर्मा |
दसवीं (बी)
Hello Dear ,
Brainly Best Moderator .
Answer:
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ( दिल्ली )
द्वारा :- वर्ग शिक्षा
विषय :- विद्यालय के पुस्तकालय से पुस्तके निकालने हेतु ।
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं की छात्र हूं । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है की हमारी विद्यालय की जो पुस्तकालय है उससे पुस्तके निकलवाने में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है । पुस्तकालय के पास जो काउंटर लगा है , उस पर जो शिक्षक बैठते हैं । पुस्तकालय के इंचार्ज वह बहुत लापरवाह है । वह अपने रजिस्टर में ठीक से नोट नहीं करते कि छात्र कौन सी किताबें ले गया है और कौन सी नहीं । हम किताबें वापस कर देते हैं फिर भी पुस्तकालय के इंचार्ज वही किताबें फिर से मांगते हैं। यह उनके लापरवाही का नमूना है ।
इसी के कारण हमें पुस्तकालय से किताबें निकालने में दिक्कत उत्पन्न होती है । हमारे पुस्तक सूची पुस्तक का नाम पर वह सही से नहीं चढ़ाते । जिससे हमें समस्या का सामना करना पड़ता है और किताबें निकालने में परेशानी होती है । हम मनचाहे किताबें नहीं प्राप्त कर पाते । हमारा जो मन होता है वह किताबें पुस्तकालय में नहीं मिलती । अतः आप से नर्म निवेदन है कि इस पर एक बार विचार करें । और साथ ही पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या भी बढ़वाएं । इसके लिए हम सभी आपका आभारी रहेंगे।
आपका आज्ञाकारी छात्र
रोसिता
वर्ग - अष्टम
क्रमांक - १
खंड - अ
दिनांक - २४/११/२०१९
___________________
आशा करता हूं यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।
अन्य प्रश्न के लिए मुझे मैसेज करें ।