Hindi, asked by αmαn4чσu, 9 months ago

Apne Vidyalay Ke pracharya Ji ko Patra likhkar Shala Ki Book bank se Pustak prapt karne Hetu Patra likhiye in Hindi.

Answers

Answered by wwwmaniabollywood1
1

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,

दिनांक-3-09-2019

विषय – स्कूल में पुस्तक मेला लगाने के लिए अनुरोध हुए पत्र लिखिए |

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । महोदया जी मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ , आप स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन करें | पुस्तक मेले के माध्यम से हमें बहुत सारी पुस्तकों के बारे में पता चलेगा और हम अलग-अलग विषय की पुस्तकें खरीद भी सकते है | हमारी दसवीं (बी) कक्षा के सभी छात्रों का किताबों की बहुत शौकीन है | आप से विनती है आप इस बारे में सोच विचार करें | आपकी महान कृपा होगी |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

सोहन शर्मा |

दसवीं (बी)

Answered by Anonymous
10

Hello Dear ,

Brainly Best Moderator .

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ( दिल्ली )

द्वारा :- वर्ग शिक्षा

विषय :- विद्यालय के पुस्तकालय से पुस्तके निकालने हेतु ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं की छात्र हूं । मेरा यह पत्र लिखने का आशय है की हमारी विद्यालय की जो पुस्तकालय है उससे पुस्तके निकलवाने में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है । पुस्तकालय के पास जो काउंटर लगा है , उस पर जो शिक्षक बैठते हैं । पुस्तकालय के इंचार्ज वह बहुत लापरवाह है । वह अपने रजिस्टर में ठीक से नोट नहीं करते कि छात्र कौन सी किताबें ले गया है और कौन सी नहीं । हम किताबें वापस कर देते हैं फिर भी पुस्तकालय के इंचार्ज वही किताबें फिर से मांगते हैं। यह उनके लापरवाही का नमूना है । ‍‍‌

इसी के कारण हमें पुस्तकालय से किताबें निकालने में दिक्कत उत्पन्न होती है । हमारे पुस्तक सूची पुस्तक का नाम पर वह सही से नहीं चढ़ाते । जिससे हमें समस्या का सामना करना पड़ता है और किताबें निकालने में परेशानी होती है । हम मनचाहे किताबें नहीं प्राप्त कर पाते । हमारा जो मन होता है वह किताबें पुस्तकालय में नहीं मिलती । अतः आप से नर्म निवेदन है कि इस पर एक बार विचार करें । और साथ ही पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या भी बढ़वाएं‌ । इसके लिए हम सभी आपका आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी छात्र

रोसिता

वर्ग - अष्टम

क्रमांक - १

खंड - अ

दिनांक - २४/११/२०१९

___________________

आशा करता हूं उत्तर आपकी मदद करेगा

अन्य प्रश्न के लिए मुझे मैसेज करें

धन्यवाद


αmαn4чσu: Thanks!
Similar questions