Hindi, asked by kajurathod1010, 11 months ago

Apne Vidyalay ke pracharya mahoday ko Arthik sahayata pradan karne ke liye Prathna Patra likhiye​

Answers

Answered by ranyodhmour892
2

Answer:

Gसेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

केंद्रीय विद्यालय

कुमारधुबी

विषय: छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु

श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम 'ए' का छात्र हूॅं। मेरा अब तक पढ़ाई का रिकार्ट अच्छा रहा है। गत व र्ष मैंने 90 अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के साथ—साथ भाषण—प्रतियोगिता में भी अग्रणी रहा हूॅं।

मानयवर, इस वर्ष मेरे पिताजी अस्वस्थ हो गए हैं जिसके कारण उनका व्यवसाय ठप्प हो गया है। घर की आर्थिक दशा कमज़ोर हो गई है। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ नही हैं। अत: आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 500रू मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान करें ताकि मेरी पढ़ाई बाध चलती रहे। इस सहयोग और कृपा के लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूॅंगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी

आलोक शर्मा

कक्षा— दशम 'ए'

दिनांक: 03—06—2016

Similar questions