Apne Vidyalay ke pradhanacharya ki swabhav Gat visheshta batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
Answered by
3
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय पवना,
इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के स्वभाव गत विशेषता के बारे में बताना चाहती हूँ | मैं बहुत खुश हूँ मेरा दाखिला शिमला तारा हाल के प्रसिद्ध लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला में हो गया। हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है वह सबसे प्यार से बाते करते है और पहले आराम से बात सुनते है फिर सुझाव देते है |
हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है | रोज़ सुबह प्रार्थना में अच्छे विचारों और सकारात्मक के बारे में बताते है |
आशा करती हूं कि तुम शिमला आओ मैं तुम्हें शिमला और अपना विद्यालय दिखाऊंगी |
तुम्हारा सहेली ,
रंजना |
Similar questions