Hindi, asked by pawneshupp, 10 months ago

Apne Vidyalay Ki Baat vivaad Pratiyogita Mein Bhag Lene Ki anumati ke liye pradhanacharya ko ek aavedan Patra likhiye​

Answers

Answered by diyachauhan5036
8

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

your school name

address

address too.

विषय: वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु  प्रधानाचार्य को पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश चौधरी जो कि कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूँ | विद्यालय में होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूँ। मैंने पिछली वाद विवाद प्रतियोगिता में भी अव्वल स्थान प्राप्त किया था इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया कर मुझे इस वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

Name

class

Answered by aparnayadav66
2

Answer:

सेवा मे

श्रीमन प्रधनाचार्य जी

माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल

अकबरपुर कानपुर देहात

महोदय

सविनय निवेदन है कि मै अपर्णा आपके स्कूल की कक्षा ९ की छात्रा हू मै स्कूल मे होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिता मे भाग लेना चाहती हु परन्तु हमारे टीचर ने हमे बोर्ड परीक्षा के कारण मन कर दिया है लेकिन मैंने स्कूल मे होने वाली सभी मे है और अनेक ट्राफिया भी जीती है।

अतः अपसे निवेदन है की मुझे इस प्रतियोगिता मे भाग लेने की अनुमति प्रदान करने की क्रपा करे।

प्रतियोगिता की वजह से मेरी पढ़ाई मे कोई अरचन न आएगी

मै अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने की पुरी कोशिश करुगी।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकरी शिष्या

अपर्णा

कक्षा ९

Similar questions