Hindi, asked by sapanamudada, 8 months ago

Apne Vidyalay Mein aayojan Vigyan Pradarshan ka vrutant lekhan Hindi mein kijiye

Answers

Answered by vipancheema875
5

Answer:

Mark me brainlist. It help you. on the blue line write your school name .

Attachments:
Answered by prathemeshgosavi10
20

Answer:

  1. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह 26 जनवरी 2019 ज्योतिबा फुले विद्यालय नागपुर में एक विज्ञान प्रदर्शित उद्घाटन किया गया इस प्रदर्शनी का आयोजन अंतर विद्यालय स्तर पर तीन दिनों के लिए किया गया था । विद्यालय के प्रवेश द्वार को विविध फूलों से सजाया गया था। विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल था विद्यालय के बीच कक्षा में विज्ञान से संबंधित वस्तु प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के चित्र तथा अनेक माहौल सजे थे ।प्रदर्शनी का उद्घाटन नागपुर विश्वविद्यालय डॉक्टर बिपीन आचार्य जी के द्वारा किया गया था सर्वप्रथम विद्यालय के कप्तान पलव भालेराव उनका पुष्प पहनाकर स्वागत किया । विद्यालय के प्राचार्य सुनील मोहिते उनका भी स्वागत किया और हमारा विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह बहुत अच्छा गया ।
  2. विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन न्यू पैटर्न इंग्लिश स्कूल मिरचाईबाड़ी में शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि तारकिशोर प्रसाद, विद्यालय के निदेशक नूर मोहम्मद आजाद ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शन का शुभारंभ किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के आकृति बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाया। अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ विज्ञान क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी। राजकीय पालिटिकनिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रवि कुमार, प्रो. जेपी महतो, प्रो. एमके झा, सुभाष झा, प्रकाश झा ने भी बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना की। इस प्रदर्शनी में सोमनाथ, आरिफ, असरार, सहवाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एैसुर, सउद लाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निशा कुमारी, रिया, शकीरा, स्नेह ने तृतीय स्थान मिला। इन प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

Explanation:

plz follow me and mark me as brainlist plzzz

Similar questions