Hindi, asked by prashantsingh1924, 10 months ago

Apne Vidyalay Mein prashnotari Pratiyogita ka aayojan karvane ka aagrah karte hue pradhanacharya ko Prathna Patra likhiye​

Answers

Answered by Priatouri
7

विद्यालय में  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पत्र।

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राधा पब्लिक विद्यालय,

ज्वालापुर

नई दिल्ली- 110025

विषय: विद्यालय में  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं राघव शर्मा कक्षा नौवीं का मॉनिटर हूँ। हमारी कक्षा के छात्र प्रतिदिन विज्ञान और अन्य विषयों से रोचक चीजों पर प्रश्नोत्तर तैयार करके आते हैं और कक्षा में दूसरे विद्यार्थियों से पूछते हैं। इसका एक लाभ यह है कि जो भी ज्ञान एक व्यक्ति या एक बच्चे के पास है वह दूसरे को भी प्राप्त हो जाता है। इससे विद्यार्थियों के तर्क करने की क्षमता बढ़ती है।  

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करें ताकि हमारे हमारी कक्षा के साथ-साथ पूरे विद्यालय के छात्र छात्राओं का भी ज्ञान बढ़े।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

राघव शर्मा

कक्षा नौवीं

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

brainly.in/question/9990409  

Similar questions