Hindi, asked by pintu129, 1 year ago

Apne Vidyalaya ka varnan karte hue Mitra ko Patra

Answers

Answered by rajivranju
14
hamara vidyalala Vidya or anushasan k Gh
ar h
Answered by Priatouri
15

R 45/5

नांगलोई,

नई दिल्ली 11087,

प्रिय  सखी रेखा,

मैं यह कुशल मंगल हूँ और मैं आशा करती हूँ कि तुम भी वह कुशल होगी I मैं इस पत्र के द्वारा तुम्हें अपने विद्यालय के बारे में बताना चाह रही हूँ I मेरा दाखिला शहर के सबसे अच्छे विद्यालय में हुआ है I मेरे विद्यालय में बहुत बड़ी-बड़ी कक्षाएं है और एक बड़ा खुला मैदान है I मेरे विद्यालय में अलग से बगीचा भी बना है जो देखने में बहुत सुंदर है I मेरे विद्यालय में शिक्षक का स्वभाव भी बहुत अच्छा है तथा यहां का वातावरण बहुत स्वच्छ है I मैं आशा करती हूँ कि तुम भी यहां एक बार आकर मेरे विद्यालय को देखो I

तुम्हारी प्रिय सखी

नीतू

Similar questions