Apne vidyalaya ke pradhanacharya ko patra likhkar asthanantaran pranaam patra prapt karte hue anurodh kijiye l
Answers
Answered by
3
श्री प्रधानाचार्य जी,
राजकीय सर्वोदया बाल विद्यालय
दरयागंज, नई दिल्ली|
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि हमने मयूर विहार में मकान बनवा लिया है और अब वहीं रहने लगे है. मयूर विहार से दरयागंज बहुत दूर पड़ता है, इस कारण अब मैं वही के विद्यालय में अध्ययन करूंगा.
अत: मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा मयूर विहार के स्कूल में दाखिला हो सके.
धन्यवाद सहित|
हिमांशु
जोगिन्द्र सिंह ग्रेवाल
(कक्षा 9)
दिनांक : 14 अगस्त, 2019
Hope it helps
राजकीय सर्वोदया बाल विद्यालय
दरयागंज, नई दिल्ली|
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि हमने मयूर विहार में मकान बनवा लिया है और अब वहीं रहने लगे है. मयूर विहार से दरयागंज बहुत दूर पड़ता है, इस कारण अब मैं वही के विद्यालय में अध्ययन करूंगा.
अत: मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा मयूर विहार के स्कूल में दाखिला हो सके.
धन्यवाद सहित|
हिमांशु
जोगिन्द्र सिंह ग्रेवाल
(कक्षा 9)
दिनांक : 14 अगस्त, 2019
Hope it helps
Similar questions