Apne vidyalaya ki kisi Vishesh ghatna ka varnan karte huye Apne Mitra ke paas ek Patra likhe
Answers
विद्यालय की घटना का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें
लोदी कॉलोनी,
संत कबीर नगर,
उत्तर प्रदेश
27 जनवरी, 2020
प्रिए मित्र,
मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।
मैं यह पत्र अपने विद्यालय में हुए अंग्रेज़ी कार्यशाला के बारे में बताने हेतु लिख रहा हूं। मेरे विद्यालय में तीन दिवसीय अंग्रेज़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का शुभारंभ मेरे विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान आएं हुए थे। इन्होंने अलग अलग विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
उम्मीद है तुम्हारे विद्यालय में भी जो आयोजन होते हैं उसके बारे में मुझे बताते हुए पत्र लिखना पसंद करोगे।
तुम्हारा मित्र,
विमल कुमार श्रीवास्तव
Answer:
Apne Vidyalay Ki Kisi Vishesh ghatna Manoranjan ghatna ka varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhen