Hindi, asked by ssubhamsahu2000, 11 months ago

Apne vidyalaya mein aayojit pustak mela ke bare batate hue mitra ko patra likhiye

Answers

Answered by Priatouri
8

अपने विद्यालय में आयोजित पुस्तक मेले के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र

Explanation:

बी 44 /1  

डी ब्लॉक  

जनकपुरी पश्चिम

नई दिल्ली  - 110025

03.10.2019

प्रिय मित्र राम,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें अपने विद्यालय में आयोजित पुस्तक मेले के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ। हमारे विद्यालय में बीती 25 तारीख को विद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन किया था। पुस्तक मेले में कई नामी प्रकाशनों ने अपनी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई। पुस्तक मेले में लगाई गई प्रदर्शनी पर हमें पुस्तकों की खरीद पर 20% की छूट प्राप्त हुई। हमने पुस्तक मेले में कई बड़े बड़े लेखकों और कवियों के द्वारा किए गए तर्क वितर्क और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए लेखों को सुना। विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ था लेकिन हमें बहुत मज़ा आया इस पुस्तक मेले में।

यदि तुम्हारे विद्यालय में भी कोई इस प्रकार का समारोह या मेला आयोजित हुआ हो तो तुम भी मुझसे उसका अनुभव साझा करना।  

तुम्हारा मित्र

प्रकाश

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Answered by anish21276
0

Explanation:

टू द प्रिंसिपल फॉर विच स्कूल आरके पुरम सेक्टर 2

Similar questions