Apne vidyalaya se sambandhit kisi karyakram par report taiyaar kijiye
Answers
Answer:
मेरे विद्यालय में एनुअल फंक्शन होते हैं | और इन फंक्शंस में दो तरह के फंक्शन आते हैं एनुअल स्पोर्ट्स डे और एनुअल डांस कंपटीशन | जो भी एनुअल स्पोर्ट्स कंपटीशन में भाग लेता है उसे अपना जो भी एनुअल स्पोर्ट्स कंपटीशन में भाग लेता है उसे अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर नीचे ग्राउंड में जाकर स्पोर्ट्स डे की तैयारी करनी पड़ती है और इसी कंपटीशन के दौरान उसे अपनी तबीयत का भी काफी ख्याल रखना पड़ता है वरना वह बीमार पड़ सकता है कंपटीशन के दिन और उसकी सारी मेहनत वाया जा सकती है | और जो कोई भी एनिमल डांस कंपटीशन में भाग लेता है उसेनीचे जाकर सारी डांस कंपटीशन की तैयारी करनी पड़ती है वहां पर बहुत सारे दल होते हैं और वहां पर बहुत सारी डांस गाने होते हैं जिस पर अलग-अलग ग्रुप्स परफॉर्म करते हैं और इन सब के दौरान हमें भी खूब मजा आता है और हमें जीतने का अंदर जुनूनी भरा होता है और इन सब के आखिर में हमें पुरस्कार मिलता है जिससे हम बहुत ही खुश होते हैं |