Apni badi bahan ko chikitsa mahavidyalaya mein pravesh Milne ke liye badhai ka Patra
Answers
Explanation:
सादर प्रणाम,
मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। आपने सिद्ध कर दिया है कि कठोर परिश्रम तथा लगन से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी परीक्षाओं में भी आप इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त करके अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम ऊँचा करोगी। शेष मिलने पर।
Answer:
२०२, लक्ष्मीविहार वसतिगृह,
जी.एन. नगर,
नासिक - ४२२००१
दिनांक १ फरवरी, २०२०
प्रिय मित्र आहिल,
नमस्ते।
कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ। कल ही माँ का पत्र मिला, उससे पता चला कि तुम्हारे बहन को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल गया है।
यह खबर पढ़कर मैं बहुत खुश हुई। तुम्हें और तुम्हारी बहन को ढ़ेर सारी बधाई। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलना इतना आसान नही होता, तुम्हारे भाई ने इसके लिए बहुत मेहनत की और देखो आज उसे उसके परिश्रम का फल मिल ही गया।
तुम्हारे बहन, सच में बहुत होशियार है। उन्होंने हम दोनों की भी बहुत बार पढ़ाई में मदद की है । तुम्हें ऐसा बहन मिला,इस बात पर गर्व होना चाहिए।
हम सब जानते है कि तुम्हारे बहन को डॉक्टर बनना है। मैं आशा करती हूँ कि उनकी यह इच्छा पूरी हो और उन्हें इसी तरह सफलता मिले।
तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम और बहन को नमस्ते कहना।
तुम्हारी सहेली,
स्नेहल ।