Hindi, asked by tiwarikamini4734, 9 months ago

Apni badi behan ko vayu sena me afsar ban jane par babhai dete hue patar likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
3

अपनी बड़ी बहन को वायु सेना में अफसर बन जाने पर बधाई पत्र:

विकास नगर शिमला,  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2020

नमस्ते दीदी ,

                        आशा करती हूँ कि आप  अपने स्थान ठीक होगी। मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | जैसे ही मुझे आपके अफसर बनने की खबर के बारे में पता चला मुझे बहुत ख़ुशी हुई | सबसे पहले में आपको वायु सेना में अफसर बन जाने की  खुशी में  बहुत सारी बधाई देना चाहती हूँ | आपकी मेहनत का फल आपको मिल गया जो आप चाहते थे, वहाँ तक आप पहुंच गए | मुझे कल ही पिता जी का फ़ोन आया उन्होंने मुझे बताया यह जान कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई | आपने माँ और पिता जी का नाम रोशन कर दिया | एक बार मेरी तरफ़ से बहुत बहुत  बधाई | छुटियों में मिलते है | अपना  ध्यान रखना |

आपकी छोटी बहन,

रिया |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9092389

राज्यस्तरीय कबड्डी संघ में चयन के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखती हैं ‌‌‌।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/13079168

'समय साहित्य सम्मेलन' द्वारा हिंदी-दिवस पर आयोजित कवि-सम्मेलन में भाग लेने पर बड़ी  बहन को पत्र लिखिए। ओपचारिक पत्र​

Similar questions